
इस कोरोना काल में जहां हर तरफ परेशानी का माहौल है, डॉक्टर शिवम त्रिपाठी जैसे इंसान भी हैं जो इस मुश्किल परिस्थिति में न केवल लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही साथ उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं । उनकी इस अभूतपूर्व इच्छा शक्ति को देखते हुए स्कार्ड संस्था ने उन्हें हेल्थ विजनरी अवार्ड 2021 से सम्मानित किया ।
डॉक्टर शिवम त्रिपाठी जो गोमती नगर स्थित इकाना हॉस्पिटल के संस्थापक है ने इस कोरोना काल में तकरीबन 3000 लोगों का मुफ्त इलाज किया तथा 2000 से ज्यादा लोगो का वैक्सीनेशन भी बिना किसी शुल्क के किया
डॉक्टर शिवम त्रिपाठी के मुताबिक इस समय जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आए और कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करें ।
स्कार्ड संस्था के अध्यक्ष विपिन अग्निहोत्री ने बताया की संस्था विगत 5 वर्षों से हेल्थ केयर सेक्टर में काम कर रहे लोगों को सम्मानित करती आ रही है ।