
कानपुर : सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष फखरे कौम हाजी मोहम्मद नफीस इदरीसी ने हरदोई जिले के ई.अहमद मुबीन इदरीसी को अंजुमन इदरीसिया का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया ।
ई.अहमद मुबीन इदरीसी के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर मोईन इदरीसी,डा.शरीफ इदरीश इदरीसी,हाजी अकील अहमद इदरीसी,हाजी अब्दुल रब इदरीसी अब्दुल जब्बार इदरीसी (पूर्व पार्षद) मोहम्मद वसीम इदरीसी डॉक्टर मोहम्मद हाशिम इदरीसी,शब्बीर बाबू,मोहम्मद इदरीस रिजवान साबरी,फैयाज़ इदरीसी इन्तेज़ार आलम जमीर,शहाबुद्दीन व अमीनउद्दीन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी ।