
फतेहपुर । मलवा विकास खंड के वानी इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया । जिसमे बच्चो ने दौड़,कबड्डी,खो-खो मे प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा दिखाई ।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस बुधवार को खेल प्रतियोगिता का विद्यालय कि संस्थापिका संतोष सिंह एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के प्रतिनिधि राजू उमराव ने मशाल जलाकर किया ।
400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रिचा मौर्य प्रथम, उर्वशी द्वितीय, भावना तृतीय, बालक वर्ग में शिवांश प्रथम, सौरभ द्वितीय,प्रियांशी तृतीय,बालिका कबड्डी में ग्रीन हाउस प्रथम,ब्लू हाउस द्वितीय,रेडक्रॉस तृतीय,बालक कबड्डी में ब्लू हाउस प्रथम ,रेड हाउस द्वितीय, येलो हाउस तृतीय रहे । खो-खो में ब्लू हाउस प्रथम,येलो द्वितीय, ग्रीन तृतीय रहे । 200 मीटर दौड़ में माही उत्तम प्रथम,हर्षिता पाल द्वितीय,विद्यांशी तृतीय रही ।
इस मौके पर डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार,डॉ. रामशरण सिंह,ध्रुवेंद्र सिंह, संजय मौर्य आदि रहे ।