
जहानाबाद/फतेहपुर । कस्बा जहानाबाद स्थित चिल्ली मोड की समीप मंगलवार की देर रात गिट्टी से लदा डंपर मोडहैरा झांसी से फैजाबाद जा रहा था कि क़स्बा सीमा के समीप दिलीप महाविद्यालय के सामने डम्फर के अगले पहिए का टायर फट गया । जिससे डम्फर अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा और अचानक आग लग गई । जिसकी सूचना पी आर बी 1149 को दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी । मौके पर पहुंचे पीआरबी 1149 के जवान ज्ञान प्रकाश,प्रबल यादव तथा चालक उमेश तिवारी ने डम्पर चालक शिव करन को सकुशल बाहर निकाला लगभग आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर लगीं आग को बुझाया गया जब तक डम्फर का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था ।
चालक शिवकरन ने बताया कि गाड़ी में रखी नकदी लगभग 26 हजार रुपए,मोबाइल सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गया है । थाना प्रभारी अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि डम्फर में आग खंती के गिरने से वायरिंग द्वारा शार्ट सर्किट से लग सकती है । चालक को मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया ।