
फतेहपुर । जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से अच्छादित करने के लिए 22 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत-मेवली बुजुर्ग,मंझुपुर,ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत जगतपुर अदिल, मुस्तफापुर, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत मिर्जापुर,करमोन,ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत-धनसिंहपुर, करसवा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत-बिछियावा,खैरई,ब्लॉक मलवा के ग्राम पहुर,रावतपुर औग, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत-धौराहरा, बारा, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत खेसहन,सोनही सरांय अमाया में कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से केंद्र /प्रदेश सरकार की योजनाओ से जागरूक करने के साथ ही पात्रों को योजनाओं से संतृप्त भी किया जायेगा । इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए है ।जिनकी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा कैम्प पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले ।