
फतेहपुर । आज पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात परशुराम त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी अजय कुमार सिंह यातायात पुलिस के साथ एक सघन अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में वाहन चालकों को यातायात पुलिस प्रभारी अजय कुमार सिंह ने यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित कर यातायात नियमों की जानकारी दी । इसके साथ ही ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों की सघनता से चेकिंग कर कार्यवाही की गई । इस मौके पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने हिदायत दी ।