
बकेवर,फतेहपुर । देवमई विकासखंड के मुसाफा गांव निवासी अनुराग तिवारी की पत्नी अंजली तिवारी ने बिहार लोक सेवा आयोग में 61वीं रैंक हासिल किया है । फतेहपुर जिले का नाम रोशन किया है ।
अंजली ने उच्च माध्यमिक स्कूल में संस्कृत विषय मे 61वीं रैंक प्राप्त किया है । कुल मिलाकर 1634 सफल घोषित उम्मीदवारों में अपनी अच्छी रैंक हासिल की है । जिसको लेकर परिजनों में खुशी की लहर है । शुभचिंतकों व परिवारजनों ने मिठाई खिला कर अंजली को ढेरों बधाइयां दी ।
अंजलि के पति अनुराग तिवारी विजयीपुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात हैं ।
अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को देते हुए कहा कि पति ने हमेशा मेरा हौसला अफजाई करते रहे हैं । जिस कारण आज मैं इस मुकाम पर पहुंच सकी हूँ ।