
फतेहपुर । मलवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मलवा नहर से उसरहापुरवा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के बुरी तरह से जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यह मार्ग मलवा नहर से उसरहापुरवा गांव होकर कई गावों को जोड़ने का मुख्य मार्ग है इस मार्ग से एक दर्जनों गांवों से ज्यादा हजारों लोग और स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चें इस जर्जर सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं यह मार्ग क्षेत्र के मुख्य सड़क के साथ-साथ नेशनल हाईवे को जोड़ने के साथ ही तहसील ब्लाक और जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाता है । रोड के दोनो तरफ झाड़ियां होने के कारण अपराध भी भयंकर होता है ।
क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि खस्ताहार हो चुकी इस सड़क पर गड्ढे और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है साथ ही बारिश हो जाने पर पानी गड्ढों में जमा हो जाता है जिससे राहगीरों को पता नहीं चल पाता कि गढ्ढों में कितना पानी भरा है । जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ती जा रही है ।
वही भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रमुख अजीत कुमार सैनी ने प्रदेश में मुखिया योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा जिला प्रशासन से मार्ग को अतिशीघ्र निर्माण करवाए जाने की मांग भी किया है । जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।