
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी हो गई । चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के बिन्दकी निवासी कुलदीप साहू की रुचि मोबाइल टेलीकॉम की दुकान है । रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर धावा बोलकर हजारों रुपये के दो एंड्राइड मोबाइल फोन और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया सोमवार की सुबह रुचि मोबाइल के मालिक कुलदीप साहू दुकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई । पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की ।
वही पीड़ित कुलदीप साहू ने बताया कि बीते 23 फरवरी को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए थे लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई ।
आपको बता दें कि एक वर्ष भी नहीं बीता इसी दुकान से दूसरी बार चोरी की वारदात हो गई । हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । बीते दिनों घर के बाहर खड़ी कार का पहिया चोरों ने पार कर दिया था । लेकिन पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई ।