
ताइवान और चीन के बीच का तनाव बढ़ता ही जा रहा है । ताइवान ने कहा है कि चीन ताइवान के आसपास लगातार अपनी दखल बढ़ा रहा है ।
ताइवान की रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने जानकारी दी है कि चीन ने सोमवार और मंगलवार को ताइवान के नजदीक 8 सैन्य विमान और 5 नौसेना के जहाज भेजे हैं । चीन ने पहले भी धमकी दी थी कि एक दिन वह ताइवान पर कब्जा कर लेगा । चीनी विमानों और जहाजों पर नजर रखने के लिए ताइवान ने कई विमान और नौसेना की जहाज को भेजा है । इसके अलावा ताइवान ने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भी तैनात कर दिया है । ताइवान के समंदर में चीनी गुब्बारा एमएनडी ने सोमवार (25 दिसंबर) को रात 10:30 बजे केलुंग से लगभग 122 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में लगभग 7900 मीटर की ऊंचाई पर ताइवान स्ट्रेट मध्य रेखा को पार करते हुए एक चीनी गुब्बारे को भी ट्रैक करने का दावा किया है ।
एमएनडी ने बताया कि गुब्बारा पूरब की ओर चला गया और 25 सितंबर की दरमियानी रात को गायब हो गया । चीन ने भेजे सैंकड़ों जहाज इस महीने चीन ने ताइवान की ओर कम से कम 230 सैन्य विमान और 142 नौसैनिक जहाजों को भेजा है ।
ताइवान के नजदीक चीनी सेना की बढ़ती दखल से कई कयासों का हवा मिल रही है । लेकिन चीन किसी जंग में पड़ना चाहेगा इसकी बहुत कम संभावना है। दरअसल चीन अपनी विदेश नीति को लेकर बहुत संवेदनशील है । अर्थव्यवस्था में विदेश नीति का काफी प्रभाव है । इसलिए चीन पश्चिमी देशों की आलोचनाओं से बचना चाहेगा । जिनपिंग ने रूस के साथ दक्षिण का व्यवहार देखा है ।