
कानपुर । विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार/उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद के पूर्व सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता लाल सिंह तोमर ने राजू श्रीवास्तव की श्रीवास्तव की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हास्य कलाकार बताया ।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में अखिल भारतीय स्तर के कवियों ने राजू श्रीवास्तव के सम्मान में श्रद्धांजली देते हुए हास्य कविताओ को प्राथमिकता दी ।
लाला सिंह तोमर ने लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज,कॉमेडी सर्कस,द कपिल शर्मा शो,शक्तिमान और बॉलीवुड फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया । तेजाब ,बाजीगर आदि में अभिनय करने वाले राजू श्रीवास्तव इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में स्पेशल गेस्ट के रूप में भी कार्य किया था ।
कानपुर ही नही देश की शान कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव का असायायिक निधन निश्चित ही दुखदाई है । वही शिक्षक आशीष सिंह ने राजू श्रीवास्तव की स्मृतियों को साझा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवि मनोज गुप्ता भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन किया । कवियत्री अनीता मौर्य ने भाव पूर्ण कविताएं पढ़ी । आगरा से आए कवि ऐलेश अवस्थी ने हास्य रस पंक्तियों के माध्यम राजू को याद करते हुए कविता पढ़ी
“लोग मिले बिछड़े गम कैसा ये समझाने आए हैं ।
पल दो पल के जीवन का आनंद उठाने आए हैं ।
जीवन केवल रंगमंच है और विधाता निर्देशक,
हम सब तो अपना अपना किरदार निभाने आए हैं”।
शायर अंसार कंबरी ने हिंदू मुस्लिम की एकता पर बाल देते हुए पढ़ा की “बाल्मीकि के जाप से, निकला ये परिणाम । श्रृद्धा होनी चाहिए
, मरा कहो या राय ।।
चाहे वो आशीष दें, चाहे मारे बाण ।
रघुनंदन के हाथ से, होता है कल्याण । ।
शायर हूं कोई ताज़ा ग़ज़ल सोच रहा हूं,
फुटपाथ पे बैठा हूं महल सोच रहा हूं ।
मंदिर में नमाज़ी हो तो मस्जिद में पुजारी,
हो किस तरह ये फेरबदल सोच रहा हूं ।”
कवि सम्मेलन का संचालन आदित्य विक्रम ने करते हुए कविता पढ़ी।
कार्यक्रम के आयोजन सत्यार्थ विक्रम व संयोजन रोहित तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया । श्रद्धांजली व कवि सम्मेलन में राजू श्रीवास्तव के परिजनों के साथ ब्लाक प्रमुख डा विजय रत्ना तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी मधुलिका वाजपेई व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।