
बकेवर/फतेहपुर । थाना बकेवर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बकेवर पुलिस और आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश के दौरान थाना क्षेत्र बकेवर के गाँव कंजरनडेरा मजरे बेंता में दो भट्टियों में कुल 140 लीटर अबैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, तीन कुंतल लहन मौके से बरामद किया गया ।
बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों भट्ठियों और बरामद तीन कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है । शराब बनाने वाले अभियुक्तों में शिवमंगल सिंह पुत्र पुत्तन निवासी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं दूसरा शराब के भट्टी संचालक मलखान पुत्र नत्थू मौके से भाग गया है दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।
दबिश के दौरान बकेवर थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर अपनी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे ।