
फतेहपुर । जिला एकीकरण समिति की बैठक 28 दिसम्बर को विकास भवन सभागार में होगी । यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी,जिला एकीकरण समिति,सूरज पटेल ने बताया कि अध्यक्ष,जिला एकीकरण समिति/जिला पंचायतर की अध्यक्षता में जनपद में राष्ट्रीय एकता,भाईचारा एवं धर्मनिर्पेक्ष लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा सम्प्रदायिक एकता,सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने तथा प्रमुख त्योहारों एवं उत्सवों को सामूहिक रूप से मनाये जाने,कार्यक्रम के आयोजनार्थ समिति के सदस्यों व अन्य के मध्य विचार विमर्श हेतु 28 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 1.00 बजे विकास भवन फतेहपुर के सभागार में जिला एकीकरण समिति की एक बैठक आहूत की गयी है ।
अतः कृपया उक्त नियत तिथि समय व स्थान पर बैठक में भाग लेने का कष्ट करें ।