
फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में डायट प्राचार्य अनुपस्थिति रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये ।
उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन कायाकल्प” के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य कराया जाना है । उसे समय के अंतर्गत पूरा कराना सुनिश्चित करें । यदि किसी स्थान पर भूमि विवाद हो तो उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थपित कर भूमि विवाद निस्तारण करा कर कार्य सम्पन्न कराया जाय । किसी कार्य कराने हेतु टेंडर की आवश्य कता है तो 30 दिन अंदर टेंडर करा लिये जाय । उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयो के कार्य के लिये धनराशि प्राप्त है, जिनको मानक के अनुरूप नियमानुसार कार्य कराकर व्यय की जाय ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अगली बैठक में लेखाधिकारी को भी बुलाया जाय । उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डी0सी0 को निर्देश दिये कि वार्डन द्वारा बालिकाओं के छुट्टी के आवेदन देने के उपरांत ही छुट्टी दी जाय ।
जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयो में लाइब्रेरी बनायी जानी है । प्रधानाचार्य से समन्वय बनाकर दो दिन के अंदर रिपोर्ट ले ले और कार्य प्रारंभ कराये जाये । अलंकार योजना के तहत जो पैरामीटर जिले से किया जाना,इसका कार्य प्रारंभ किया जाय । स्वस्थ्य विभाग से आयरन की गोली, एलवेन्डाजॉल की दवाये प्राप्त करायी जाती हैं, जिसको समय से निरन्तर वितरण कराया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी ,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।