
फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि जनपद के समस्त हाईस्कूल/इण्टर कालेज/महाविद्यालय/आई०टी०आई० /पॉलीटेक्निक/ फार्मेसी राजकीय/ मान्यता प्राप्त नवीन विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि संशोधित समयसारणी के अनुसार संस्थाओं द्वारा फीस लॉक करने की अतिम तिथि 1 जनवरी 2024 एवं छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 तथा संस्थाओं द्वारा पात्र छात्रों का डाटा ऑनलाइन अग्रसारित करने की अतिंम तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित है ।
इसी प्रकार पूर्व दशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 एवं संस्था द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 निधर्धारित है ।
अतः जनपद के महाविद्यालय/आई०टी०आई०/पॉलीटेक्निक/ फार्मेसी कालेजो को सूचित किया जाता है कि 29 दिसम्बर 2023 तक जनपद के 16 शिक्षण संस्थाएँ यथाशीघ्र फीस लॉक करे तथा अधिक से अधिक पात्र छात्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराते हुये समय सीमा के अन्तर्गत छात्रों का डाटा ऑनलाइन अग्रसारित करना सुनिश्चित करे । ताकि पात्र छात्र/छात्राऐं छात्रवृत्ति से वंचित न रह सकें ।