
कानपुर : श्री श्याम जी सेवा समिति कानपुर के सदस्यो द्वारा यशोदा नगर बाईपास पर जोगबनी बिहार से खाटूधाम जा रहे पद यात्रियों का श्याम नाम के दुपट्टे व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात उनको मीठा खिलाया गया और ठंडी शिकंजी पिलाई गई फिर पैदल ही सभी श्याम भक्त विश्राम स्थल की ओर बढ़े जहां रात्रि विश्राम के बाद जोगबनी से आने वाले श्याम प्रेमी कल अगले पड़ाव के लिए सुबह रवाना होंगे ।
इस अवसर पर राजेश गोयनका,मनीष तिवारी,ज्ञान चंद गर्ग, उमा दीक्षित,शालू अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,शशि शुक्ला,रीता गोयनका,मधु मिश्रा,संगीता गर्ग,उषा चौबे उपस्थित रहे ।