
कानपुर : सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक आपात बैठक में सरकार व्दारा पेंशनरों को एक जनवरी 2020 से मंहगाई भत्ते न देकर एक जुलाई 2021से दिये जाने की व्यापक आलोचना करते हुए संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि जहां एक ओरपेशनरों का 18 माह कामंहगाई-मत्ते के एरियर को सरकार को हजम कर गयी हैं ।
वहीं दूसरी ओर जनवरी 2020 से जून 2021के मध्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नकदीकरण अवकाश एंव पेंशन में प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाखों-लाखों की बारी क्षति हुई है । जिसको लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है । सरकार की कथनी-करनी में फर्क बताते हुए कहा कि कैसे लेश इलाज की सुविधा के साथ परिवहन विभाग की बसों में25प्रतिशत की छूट देने,अन्य सरकारों की तरह प्रत्येक पांच वर्षों में 5प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने तथा सांसदो एंव विधायकों की तरह पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग किया ।
प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अमरनाथ यादव ने उक्त मांगों का ज्ञापन सरकार के पास भेंजकर मांग करते हुए प्रदेश के सभी जनपदों से आगामी 26 अगस्त को होने वाले धरने एंव कैंन्डल मार्च को स्थगित किये जाने का अनुरोध किया है ।
कानपुर नगर में आयोजित गांधी प्रतिमा फूलबाग के धरने के कार्यक्रम को स्थगित कर सरकार को पुनः एक माह का समय दिया जाता है यदि एक माह के अन्दर पेंशनर्स की मांगों को लागू नहीं किया जाता है तो पुनः युद्ध स्त्रियां आन्दोलन करेंगे बैठक में बी एल गुलाबिया,सुरेश कुमार अग्रवाल,शिवनाथ सिंह कुशवाहा,बेनी सिंह सचान,मुक्ता राम पान्डेय,हीरालाल शर्मा, मोहम्मद असलम,प्रेमनारायण,राम हरख,देवी चरन कुरील बृज मोहन लाल,कृष्ण बहादुर,बंशी कठेरिया,रईश अहमद,राम शरण गौतम,तारा चन्द्र आदि थे ।