
फतेहपुर : स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में निःशुल्क एलपीजी गैस चूल्हा कनेक्शन “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” के तहत निःशुल्क 01 करोड़ 47 लाख बांटने के बाद दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के दस जिलो यथा-्फतेहपुर,बांदा,महोबा,चित्रकुट,रायबरेली,हरदोई,बदायूं,अमेठी,सोनभद्र व फरूखाबाद के जरूरतमंदों को लगभग 20 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन के वितरण का शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर हौसला बढ़ाया गया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फतेहपुर जिले के नागरिकों की हौसला अफजाई करते हुए साधुवाद दिया और फतेहपुर जिले की ग्राम-केशवपुर मेहल्या-निवासिनी श्रीमती सरिता देवी व पटेल नगर फतेहपुर निवासिनी सोनिया पटेल से सीधा संवाद स्थापित किया । उन्होंने मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जाने जाने के सम्बन्ध में श्रीमती सरिता देवी से सीधा संवाद करते हुए घरेलू रहन-सहन,आमदनी के बारे में जाना ।
“स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण में निःशुल्क गैस सिलेण्डर व चूल्हा दिलाये जाने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब खाना बिना धुआं/प्रदूषण के यानी स्वच्छ ईंधन से बनेगा,जिससे समय भी बचेगा और खाना बनाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा । श्रीमती सरिता देवी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं के प्रति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया ।
फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जय कुमार सिंह जैकी,विधायक बिंदकी करन सिंह पटेल,विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने 20लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के कागजात के साथ प्रतीकात्मक गैस सिलेंडर वितरित किया ।
कारागार मंत्री ने कहा कि जिले के बचे हुये सभी पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर निःशुल्क गैस कनेक्शन मय चुल्हा सिलेण्डर के “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” के तहत उपलब्ध कराया जायेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संवाद/उद्बोधन को जिले के नागरिकों ने भी बड़े उत्सुकता के साथ सुना और “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” के तहत जरूरतमंदों को फ्री में स्वच्छ ईंधन युक्त चुल्हा व सिलेण्डर मुहैया कराने के प्रति आभार व्यक्त किया ।
विधायक बिन्दकी,विधायक अयाह शाह ने भी सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
जिलाधिकारी ने आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, विद्यायक सदर प्रतिनिधि रामप्रकाश गुप्ता सहित अन्य जन प्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहे ।