
इंदौर । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवक ने अपने जीवन से हताश होकर निजी परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली । मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया । जिसमें उसने माता-पिता से इस बड़े कदम को उठाने के लिए सॉरी लिखा है । मृतक के दोनों हाथ मोबाइल चार्जर के तार से बंधे हुए थे । फिलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का इकलौता बेटा था ।
दरअसल पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है । यहां अपनी बड़ी बहन के यहां रहने वाले हरदा जिले के हेमंत राजपूत की आत्महत्या का मामला सामने आया है । मृतक हेमंत ने आत्महत्या से पहले कई पेज का एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने परिजनों के लिए लिखा है । सुसाइड नोट को पुलिस ने जप्त कर लिया है । मृतक युवक के चाचा सुभाष ने बताया गया कि मृतक निजी अस्पताल में नाइट शिफ्ट करने के बाद अपने घर लौटा था । इसके बाद वह अपने कमरे में सो रहा था ।
उन्होंने बताया कि युवक ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था । घर वालों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया । आखिर में परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उनके पैरों टेल जमीन खिसक गई । मृतक हेमंत का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था और उसके हाथ मोबाइल चार्जर के तार से बंधे हुए थे । परिजनों ने फौरन इसकी सूचना खजराना थाना को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया ।
पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया ।
परिजनों का कहना कि सुसाइड नोट में उसने माता-पिता को सॉरी लिखा है । साथ ही यह भी लिखा कि जीवन में जो नहीं कर पाया उसके लिए वह दुखी था । बताया जा रहा है कि मृतक ने पहले दुकान खोली थी । वह सही रूप से चल नहीं पाई और इसी कारण वह दोबारा नौकरी करने लगा था । मृतक के पिता रिटायर्ड पुलिस कर्मी हैं । मृतक हेमंत हरदा का रहने वाला था । उसकी आत्महत्या के मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है । हेमंत घर का इकलौता बेटा था । उसकी मौत के बाद से पूरे परिवार में शोक का माहौल है ।