
– जन जन को जगाना है रामराज लाना है इस पवित्र उद्वेश्य को लेकर विहिप,बजरंग दल और आरएसएस के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अक्षत कलश यात्रा में हुए शामिल ।
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद के बिन्दकी तहसील अंतर्गत खजुहा कस्बे में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई ।
आपको बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो होगी । प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा ।
खजुहा कस्बे में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । कलश शोभा यात्रा मां पंथेस्वरी धाम से निकल कर पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए राम जानकी पंचायती ठाकुर द्वारा में समाप्त हुई । इस कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य रामलला प्रतिष्ठा को लेकर घर घर निमंत्रण पहुंचाना है ।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र जिला प्रचारक योगेंश जिला सहप्रचारक अरुण जिला कार्यवाह बिंदेश्वर जिला सहकार्यवाह सोमदेव जिला संपर्क प्रमुख अरविंद पाल जिला सद्भावना प्रमुख संजय श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे,प्रांत निधि प्रमुख,अमित प्रांत सह परावर्तन प्रमुख अनिल प्रांत सह परियोजना प्रमुख राजेंद्र ,जिला अध्यक्ष डॉ० विजय शंकर मिश्रा,जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल जिला मंत्री लोकेश जी गुप्ता साह,जिला संयोजक बजरंग दल राहुल अग्निहोत्री ,गौरव सिंह आयुष द्विवेदी, दुर्गा वाहिनी की संगीता तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
वही सीपीएस बकेवर,चंद्रशेखर स्कूल के बच्चो ने रैली में सम्म्मलित हुए ।