
फतेहपुर : विकास भवन सभागार में विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम उप निगम संयुक्त समिति की बैठक अधिकारियों के साथ संपन्न हुई ।
बैठक में निर्माणाधीन पाइप पेय योजना,सौभाग्य योजना,कृषि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम,एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,सेतुओं का निर्माण, मुख्यमंत्री के 37 बिन्दुओ में निर्माण कार्य,मत्स्य,अल्पसंख्यक कल्याण,छात्रवृत्ति,प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राजकीय भंडारण निगम,बाल विकास एवं पुष्टाहार,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आदि विभागों के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी ।
समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये और निर्माण कार्यो में तेजी लाये व पूर्ण होने पर जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराये साथ ही जिन योजनाओ का शुभारंभ किया जाए उनका भी शिलान्यास जनप्रतिनिधियों से कराया जाए ।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों व समिति को उपलब्ध करायी जाए । उन्होंने सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि जो भी मत्स्य पालन हेतु पट्टे का आवंटन करे के पूर्व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं और मत्स्य पालन से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची समिति को उपलब्ध कराए । उन्होंने कहा कि प्रसाशनिक व वित्तीय कार्य मे जो भी समस्याएं आ रही है लिखित दे दें ताकि निस्तारण कराया जा सके ।
इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री सूर्यभान सिंह,धीरेन्द्र बहादुर,श्रीमती संजू देवी,मो0 सिद्दीकी,श्री करन सिंह पटेल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाए उपस्थित रहे ।