
– सुपाडी लदा 16 चक्का ट्रक,एक फार्च्यूनर गाड़ी बरामद ।
– सुपाडी की कीमत लगभग 45 लाख ।
फतेहपुर : वाणिज्य कर अधिकारियों से बदसलूकी कर जबरिया सुपारी लदा ट्रक छीन ले जाने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्तों के पास से पुलिस को एक 16 चक्का ट्रक सुपारी लदा व एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि थाना कल्याणपुर में असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर श्रीधर त्रिपाठी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था । जिसमें वाणिज्य कर अधिकारियों से बदसलूकी और जबरिया सुपारी लदे ट्रक को जबरिया छीन ले जाने का आरोप लगाया गया था । जिसको जिला पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया और अभियुक्तों तथा सुपारी लदे ट्रक को बरामद करने के लिए थाना कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम को लगाया गया था । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुपारी लदे ट्रक को एक फॉर्चूनर गाड़ी के साथ कानपुर जनपद के निवासी विश्वनाथ सिंह परमार अजय द्विवेदी व बबुआ उर्फ विनय को गिरफ्तार कर लिया है । बरामद सुपारी की कीमत लगभग 45 लाख बताई जाती है ।