
– मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां जा रही, वहा लोगों का विश्वास बढ़ा रही- जितेन्द्र सिंह गौतम
फतेहपुर । मलवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रेवाड़ी बुजुर्ग के खेल मैदान में और रेवाड़ी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में आज बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह जीतू ने माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमनजीत सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अद्भुत परिणाम आ रहे हैं । आज देश के करोड़ों लाभार्थी सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बन रहे हैं । 1 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं ।
11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है । उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.5 लाख नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है । मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां जा रही, लोगों का विश्वास बढ़ा रही है ।
मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सिंह गौतम ने अपने उद्बोधन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है । ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है । स्वयं सहायता समूह से 10 करोड़ बहन-बेटियां जुड़ीं ।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है । बीते वर्षों में देश में लगभग 10 करोड़ बहन-बेटियां और दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं । लोगों को नई ताकत मिल रही है और वे अपने लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं । कम से कम 2 करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाना लक्ष्य है ।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है । विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.5 लाख नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है । आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं । विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए । लेकिन ये यात्रा अबतक लाखों गांवों में पहुंच चुकी है ।
वही सभी विभागो की तरफ काउंटर लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण हेतु आवेदन भी लिए गए और पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर आवास सहित अन्य योजनाओं में उनका नाम भी अंकित किया गया ।
इस अवसर पर शिवाकांत तिवारी (मण्डल महामंत्री), भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजीत कुमार सैनी, विवेक सिंह,आशुतोष अवस्थी, रवि मिश्रा, प्रशांत पाण्डेय (प्रधान), छोटे यादव (प्रधान प्रतिनिधि), रितिक शुक्ला (पंचायत सहायक), लक्ष्मी देवी (पंचायत सहायक), नहर सिंह यादव, लालू सविता, खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।