
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी के स्टाम्प वेंडरो ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन उप निबंधक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज कर अन्य संस्थाओं से ई- स्टाम्प बिक्री को बेंडर्स के लिए निराशाजनक कदम बताया है और इस आदेश पर पुन: विचार किए जाने की मांग की है ।
स्टाम्प वेंडर्स एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री फूल चन्द्र सोनकर ने बताया कि प्रदेश में 25 हजार वेंडर्स पिछले 125 वर्षों से स्टाम्प एवं निबंधन तथा न्यायालय शुल्क विभाग के लिए अपनी सेवाएं देते हुए प्रति वर्ष 18 हजार करोड़ का राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को दे रहे हैं ।
स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन द्वारा सहज सेवा जन सेवा केंन्द्र ,राशन दुकानों, सहकारी समितियों व डाकघरों को ई-स्टाम्प बिक्री के लिए अधिकृत कर प्रदेश के वेंडरो के साथ नाइंसाफी किया है । जिससे उनमें निराशा के बादल मडराने लगे हैं । जब प्रदेश के 25 हजार स्टाम्प वेंडर्स ईमानदारी से स्टाम्प बिक्रय कर रहे हैं । ऐसे में अन्य संस्थाओं की क्यों आवश्यकता पडी है ।
ज्ञापन देने में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री के अलावा राहुल और बड़ी संख्या में वेंडर्स मौजूद रहे ।