
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत में 26 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी । इस घटना को देख घर में कोहराम मच गया । युवक ने आत्महत्या की घटना को तब अंजाम दिया । जब वह अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के बाद घर लौटा था । परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार नरवल कस्बा निवासी सुशील उत्तम का बेटा अमन उत्तम (26) वर्षीय ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी । युवक ने इस घटना को तब अंजाम दिया । जब वह अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए गुरुवार को गया था । पार्टी करने के बाद वह घर लौटा और कमरे में लेटने के लिए घर चला गया । जहां उसने कुंडे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी ।
इस घटना के बारे में तब पता चला जब शुक्रवार की सुबह परिजन अमन को जगाने ले लिए गए । जहां उन्होंने अमन को फंदे लटका देखा । घटना देख परिजनों में कोहराम मच गया ।
वही पिता सुशील कुमार उत्तम ने आरोप लगाया कि अमन उत्तम का दोस्त मुकुल राजपूत उनके बेटे खाते से पैसे निकलवा कर शराब का लती बनाया और खुद पैसे निकलवा कर नशेबाजी करता था ।