
फतेहपुर । युवा विकास समिति का आठवां वार्षिकोत्सव 10 जनवरी को तेलियानी विकास खंड परिसर में मनाया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर के समिति के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है ।
आज शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़, शनी श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी व जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार को कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र दिया ।
सामाजिक संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत कराते हुए पक्षियों के कलरव को बचाये रखने मे सहयोगी कृत्रिम घोसला भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।
बताया जनपद के विभिन्न जगहो मे सर्दी से बचाव हेतु नेकी की दीवार, निराश्रित पक्षियों के लिए कृत्रिम घोसला, मवेशियों के लिए पानी से भरे हौदे ,सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण,वृद्धाश्रम में विभिन्न कार्यक्रम करके खुशियां बांटने का कार्य लगातार किया जा रहा है । युवा विकास समिति सेवा सहायता के कामों से ही जनपद मे एक अलग पहचान है ।