
हिसार : हरियाणा के हिसार में पूर्व क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है । बताया जा रहा है कि एक आत्महत्या के मामले में पूर्व क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा पर ये एफआईआर दर्ज की गई है ।
खुदकुशी के मामले में एफआईआर : आपको बता दें कि पूरा मामला हिसार के रहने वाले पवन नाम के एक शख्स को लेकर है जिसने 1 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी । बताया जा रहा है कि हिसार के रहने वाले पवन ने एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुदकुशी कर ली थी । जिसके बाद जोगिंदर शर्मा समेत कुल पांच लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है ।
प्रॉपर्टी को लेकर चल रही थी लड़ाई : आरोप है कि हिसार में मकान खाली करने की धमकियों से परेशान होकर डाबड़ा गांव के 27 वर्षीय पवन ने खुदकुशी कर ली । मामले में मृतक की मां सुनीता की शिकायत पर दिग्गज क्रिकेटर डीएसपी जोगिंद्र शर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । मृतक की मां सुनीता के मुताबिक आरोपियों के साथ अदालत में मकान को लेकर केस चल रहा है । पवन इसके चलते काफी ज्यादा परेशान रहता था । आरोपी लगातार मकान खाली करने को लेकर धमकियां दे रहे थे । ऐसे में लगातार मिल रही धमकियों से परेशान पवन ने नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को खुदकुशी करते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर ली ।