
श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के चनापोरा इलाके में हथियार बरामदगी मामले से जुड़े एक आरोपी की आवासीय संपत्ति कुर्क कर ली । विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक एनआईए,स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई । इस ऑपरेशन का फोकस श्रीनगर के ऊपरी इलाके चनापोरा के खान कॉलोनी में रहने वाले अब्दुल गनी के बेटे मुश्ताक अहमद की संपत्ति की कुर्की पर था ।
सूत्रों ने कहा, ‘मामले आरसी 4/22 के संबंध में घर को कब्जे में ले लिया गया है । इस मामले में क्षेत्र में हथियारों की बरामदगी का तार इस संपत्ति से जुड़ा है । श्रीनगर पुलिस ने मई 2023 में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी/टीआरएफ से जुड़े दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ा था ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी कथित तौर पर अवैध गतिविधियों में शामिल थे । आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री,हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हथियारों का भंडार का भी पता चला था । इससे 15 पिस्तौल,30 मैगजीन,300 राउंड गोला बारूद और एक साइलेंसर बरामद किए गए थे । एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की आगे की जांच के लिए तुरंत एनआईए को सौंप दिया गया ।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दिसंबर में भी कथित आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी की थी ।
यह याद किया जा सकता है कि ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता से एनआईए के अधिकारियों द्वारा की गई थी । आतंकी फंडिंग मामले में पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कश्मीर घाटी में कम से कम सात स्थानों और जम्मू में एक स्थान पर तैनात हैं ।