
बकेवर/फतेहपुर । उपनिरीक्षक गामा सिंह व कांस्टेबल दीपक कुमार थाना बकेवर द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आज उप निरीक्षक गामा सिंह व कांस्टेबल दीपक कुमार द्वारा वारण्टी भारतेन्दु गुप्ता 48 वर्ष पुत्र प्रेमचन्द गुप्ता निवासी 551 जी/135/2 पुराना सरदारीखेडा थाना आलमबाग लखनऊ हाल-पता 128/916 वाई ब्लाक किदवई नगर थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 0208/20 धारा 420/406/467/468/471 /504/506 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एससी /एसटी एक्ट थाना बकेवर जनपद फतेहपुर व क्रिमिनल अपील नंबर 3767/2020 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहपुर में पेश किया गया ।