
कानपुर । बिठूर स्थित आदर्श उच्चतर संस्कृत विद्यालय में भारतीय सेना की 137 सीईटीएफ टीए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा घाटों की सफाई व पौधारोपण कर गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
भारतीय सेना के सूबेदार समरजीत सिंह ने बताया कि गंगा स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को भारतीय सेना के द्वारा गंगा घाटों की साफ-सफाई व पौधारोपण किया गया । यहां फल दार व छायादार करीब सौ पौधे लगाए गए ।
उन्होंने बताया कि गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा -निर्देश पर विगत 5 वर्षो से भारतीय सेना गंगा घाटों की साफ-सफाई व पौधारोपण का कार्य कर रही है एवं गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी रही है ।
यहां कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी शशांक शुक्ला के द्वारा ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इसके बाद लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वोमेन इम्पावर एंड वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक डॉ. प्रतिभा मिश्रा, अशोक प्रधानाचार्य, राम धाम व्यास आदर्श उच्चतर संस्कृत विद्यालय बिठुर, पवन कटिहार वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया उपस्थित रहे ।