
– संस्कृति उत्सव का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव के साथ अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया
फतेहपुर । लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए तहसील स्तर पर हुई प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर में आयोजित की गई । यह जानकारी देते हुए पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर प्रधानाचार्य ने बतायाकि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान संस्कृति उत्सव 2023-24 के अंतर्गत लोक संस्कृति, लोक गायन, लोक परंपरा के संवर्धन के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की ओर से जनपद के तहसील स्तर के प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था ।
तहसील स्तर से चयनित प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया । संस्कृति उत्सव का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर शिवपूजन द्विवेदी,जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय से चयनित संस्कृति उत्सव फतेहपुर जनपद के संयोजक शैलेंद्र मधुर राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह तथा प्रबंधक, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल प्राची श्रीवास्तव ने किया ।
जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने हमारी भारतीय संस्कृति को जीवंत करने का काम किया है ।
संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित संस्कृति महोत्सव के संयोजक शैलेंद्र मधुर ने कहा कि लोक संस्कृति लोक गायन तथा लोक कला को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार का यह कदम लोक संस्कृति लोक कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह ने कहा कि महोत्सव से हमारी संस्कृति को बल मिला है ।
जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागियों द्वारा मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक प्राची श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया उक्त संस्कृति पर्व में तहसील स्तर से चयनित सभी प्रतिभागी लोक कलाकार तथा जनपद के विद्यालय के लोक कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से आये हुये दर्शकों को अहह्लादित किया ।
उक्त संस्कृति पर्व में लोक कलाकारों द्वारा लोक गायन, वाद्य यन्त्र, एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य की विभिन्न विधाओ की मनमोहक प्रस्तुति की । कार्यक्रम का संचालन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की अध्यापिकाओ ने किया । संस्कृति पर्व में फतेहपुर के जनपद एवं तहसील स्तर के प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे ।