
फतेहपुर : महिला पुलिस कर्मियों एवं गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व प्रधान संघ की बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष एवं सुजानपुर प्रधान हेमलता पटेल द्वारा नारी शक्ति मिशन के तहत महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा व स्वावललंबन हेतु जागरूक करते हुए मनोबल बढ़ाया ।
गुरुवार को ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर में ललौली थाना पुलिस प्रशासन की महिला पुलिसकर्मी वंदना यादव एवं गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व सुजानपुर की प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में सुजानपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में मिशन नारी शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जहाँ महिला सहायता एवं सुरक्षा चक्र हेल्प लाइन मोबाइल नम्बरों से महिलाओं को अवगत कराया गया की वो इन सहायता हेल्प लाइन नम्बरों पर फोन करके विपरीत परिस्थिति में किसी भी समय सहायता ले सकती हैं पुलिस प्रशासन उनके साथ है ।
उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं की समस्याओं से अवगत होते हुए नारी सुरक्षा,नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन उद्देश्य के साथ गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष व प्रधान संघ बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि महिलाएं एवं बेटियां अपने आपको कमजोर ना समझे,किसी भी विषम परिस्थिति का निडर होकर साहस के साथ डट कर सामना करें हम व हमारा संगठन एवं पुलिस प्रशासन कर्मठता से प्रत्येक परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है ।
इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल,पुलिस आरक्षी वंदना यादव, प्रधानाध्यापिका अनीता सिंह,रेखा रानी ,उर्मिला, प्रिया,रानी, कमला, सुमन,राजरानी,सुनीता,वीरमती,गायत्री,सुमन, आरती, प्रियंका आदि महिलाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं ।