
फतेहपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न के लिए कार्मिकों का डाटा फीड कराने हेतु विकास भवन सभागार में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एनआईसी के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित डाटा भरने के लिए विस्तार से बताया गया हैं । क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग कर्मिकों की सूचना ऑनलाइन से मांगी गई है ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में शिथिलता की कोई जगह नहीं है । डाटा समय से उपलब्ध करा दे यदि अधिकारी/कर्मचारी की सेवानिवृत्त के 06 माह रह गए हो तो भी डाटा में दर्शाये ।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डाटा भरते समय यदि समस्या आती हैं तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9918005708 अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9170645810 एवं आर0के0पी0 सिंह के मोबाइल नम्बर 9450831362 पर सम्पर्क करके जो समस्या आ रही हैं हल कर सकते है ।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्मिकों का डाटा भरने की प्रकिया विस्तार से दिखाई गई । उन्होंने कहा कि प्रारूप-1 भरकर एन0आई0सी0 में दे दे और यूजर आईडी,पासवर्ड ले ले और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का डाटा एवं बैक खाता, आई0एफ0सी0 कोड भराकर 30 जनवरी 2024 तक हर हाल में दे । एक प्रति निकालकर जिला विकास अधिकारी को भी उपलब्ध कराया जाय ।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला कृषि अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, एलडीएम सहित समस्त विभाग के कार्याध्यक्ष उपस्थित रहे ।