अमौली/फतेहपुर । विकास खंड अमौली के नरखा बाबा ग्राउंड में होने वाले बलिदानी साबू क्रिकेट T20 प्रीमियर लीग में लीग मैचो के अंतिम दिन सुबह की पारी में बुढ़वा क्रिकेट क्लब एवं आरुषि इलेवन के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें आरुषि इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया बुढ़वा क्रिकेट क्लब ने खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट पर इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक 183 रनों का स्कोर बनाया जिसमें शिवम सिंह ने 50 गेंद में 122 रन बनाए जो कि इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए हुए रन है । लक्ष्य का पीछा करते हुए आरुषि इलेवन टीम 9 ओवर में केवल 54 रन बनाकर के सिमट गई । सर्वाधिक रन लेने वाले खिलाड़ी शिवम सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया । जिन्होंने 11 साल बाद इस मैदान में दूसरा शतक लगाया है ।
शाम की पारी में देव प्रबोधिनी और अवनी हॉस्पिटल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अवनी हॉस्पिटल ने टॉस जीत करके पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जिसमें देव प्रबोधिनी टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए तो अवनी हॉस्पिटल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन बनाकर के पारी जीत ली । अवनी हॉस्पिटल की तरफ से आशीष ने 40 गेंद में 77 सर्वाधिक रन बनाए और देव प्रबोधिनी टीम लीग से बाहर हो गई ।
इसी के साथ इस आयोजन के सारे लीग मैच समाप्त हुए आज सुबह सहारा हॉस्पिटल एवं दानवीर बाबा क्रिकेट क्लब तथा शाम को गंगा चरण सधारी लाल क्रिकेट क्लब बुढ़वा एवं अवनी हॉस्पिटल के बीच gv कार्यक्रम की व्यवस्था बाबू,धीरेंद्र, भूपेंद्र,दिलशाद इत्यादि ने संभाली ।