
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के गांव कुचावारा मजरे मुसाफा निवासी अरुण कुमार पुत्र गंगा प्रसाद से 38 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया ।
अरुण कुमार एक पढ़े-लिखे जागरूक किसान है । जो कड़ी मेहनत कर खेती के काम से ही पूरा परिवार एक का भरण पोषण करता है । अरुण कुमार ने बताया कि उसको फोन और मैसेज एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आता है,जो कहता है कि आपके खाते में मेरे खाते से आपके खाते में पैसे चले गए हैं,आप मैसेज देख लो ।
अरुण ने उस मैसेज को पढ़ते हुए देखा कि एक 18 हजार रुपये का और एक 20हजार रुपये के दो क्रेडिट मैसेज इनबॉक्स में देखते है । अज्ञात व्यति फोन पर कहता है कि आपके खाते में मुझसे धोखे से पैसे चले गए है । जिस बात पर अरुण ने करुणा दिखाते हुए उसके पैसे फोन पे माध्यम से भेज देता है । बाद में उसे पता चलता है कि उसके पास फ़र्जी ही मैसेज आया है । जबकि खाते में कोई पैसा नही आया है । वह मैसेज अरुण को महज झांसे में लेने के लिये इस्तेमाल किया गया था ।
पीड़ित ने बताया कि मामले पर ऑनलाइन साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करा दी है । जब अरुण मामले की शिकायत पथाना में कहा जाता है कि आप चौकी जाइये । पीड़ित चौकी थाने के चक्कर लगा कर थक जाता है । मजबूरन उसको ऑनलाइन सहारा लेना पड़ता है । वही बकेवर थाने में उपस्थित ऑनलाइन कम्प्यूटर आपरेटर ने अरुण से कहा कि आपका फैक्स आ गया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।