
– राजस्व मामलों में पुलिस व राजस्व टीम सामंजस्य बनाकर करें शिकायतों का निस्तारण- सी. इंदुमती
बिन्दकी/फतेहपुर । ठंड/शीतलहर को देखते हुए दूर दराज से जिलाधिकारी के जनता दर्शन कलेक्ट्रेट में पहुंचने वाले आमजन/शिकायतकर्ताओं की सहूलियत के लिए के जनपद के समस्त तहसीलों में “विशेष जनता दर्शन” का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने स्वयं आज दिन मंगलवार को तहसील बिन्दकी के श्री सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज के सभागार में ”विशेष जनता दर्शन” (प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक) के दौरान आम जन की शिकायतो को बड़े सरल ,सहजभाव से सुना । विशेष जनता दर्शन के दौरान राजस्व, भूमि, पुलिस,आवास,पेंशन,विद्युत,कृषि,चकबंदी आदि विभागो से संबंधित कुल 110 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिसके सापेक्ष 06 का मौके पर उपस्थित अधिकारियो द्वारा निस्तारण किया गया ।
जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को बड़े सहज सरल भाव से सुना और मौके पर प्रार्थना पत्र को देखकर संबंधित अधिकारियों को शिकायतो का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शिकायतो का निस्तारण संतुष्टिपरक किया जाय । राजस्व/भूमि विवाद संबंधी प्रार्थना पत्रों में आवश्यकतानुसार राजस्व एवं पुलिस की टीम आपस में समन्वय बनाकर मौके पर जाकर शिकायतो का निस्तारण नियमानुसार करे ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनिल यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव,तहसीलदार, एस0ओ0सी0 चकबंदी,परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह,अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, नायब तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में 11 जनवरी 2024 को तहसील खागा एवं 16 जनवरी को तहसील सदर के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में ”विशेष जनता दर्शन” का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा ।