
फतेहपुर । जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि तहसीलों में प्रातः 10.30 बजे से 02.00 बजे अपरान्ह तक “विशेष जनता दर्शन” का आयोजन किये जाने का आदेश निर्गत किया गया था । जिसमें आंशिक संशोधन किया जाता है ।
उपरोक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि 11 को खागा तहसील एवं 16 जनवरी 2024 को सदर तहसील में आयोजित होने वाले “विशेष जनता दर्शन” के आयोजन में सम्बन्धित तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा सम्बन्धित तहसील के क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/ सम्बन्धित तहसील के प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित तहसील के खण्ड विकास अधिकारी/सम्बन्धित तहसील के अधिशासी अभियन्ता विद्युत कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगें ।