
फतेहपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 02 जनवरी 2024 के क्रम में आयोग के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2024 से फरवरी 2024 के अन्त तक के लिए दिनांक 10 जनवरी 2024 से आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आर०ओ० मुख्यालय/तहसील मुख्यालय में ई०वी०एम० प्रदर्शन/जागरूकता केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।
आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कोई भी जनसामान्य अपने निकटतम ई०वी०एम० प्रदर्शन/ जागरूकता केन्द्र पर किसी भी कार्य दिवस में (अवकाश के दिनों को छोड़कर) उपस्थित होकर मतदान की प्रकिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा ई०वी०एम०/वी०वी०पैट से मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं ।