
फतेहपुर । लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में आयोजित विवेकानंद संदेश यात्रा के समापन एवं राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ०प्र० सरकार स्वतंत्र देव सिंह जी ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
असंख्य युवाओं के प्रेरणापुंज श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती ‘युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रान्त द्वारा आयोजित विवेकानन्द संदेश यात्रा के समापन समारोह को जनपद फतेहपुर में संबोधित किया। @ABVPVoice pic.twitter.com/zFHyctiZ9k
— Swatantra Dev Singh (मोदी का परिवार) (@swatantrabjp) January 12, 2024
कार्यक्रम में मंत्री के साथ में अतिथियों का स्वागत शील्ड देकर अखिल विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महानविचारक युग परिवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी को कोटि-कोटि नमन किया ।
उन्होंने कहा कि माता पिता को सबसे अधिक सुख की अनिभूति जब होती है । जब उनका बेटा-बेटी अपने जीवन में सफल होते है ।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के सोच व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा है । नये भारत के निर्माण में देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए हम सबको अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा ।
स्वामी विवेकानंद जी ने जो सपना देखा था कि दुनिया को हम दिशा दिखायेंगे, इसके लिए हम सबको स्वामी विवेकानंद जी के एक विचार (उठो जगो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये) पर कार्य करना चाहिए समाजिक एवं शैक्षिक बदलाव हो रहा है ।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश निवेश प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है । डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के युवाओं को सिर्फ योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं ।
इस अवसर पर विधायक खागा कृष्णा पासवान,विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुख लाल पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,अखिल विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।