
दिल्ली । “वैज्ञानिक भाषा प्रकांड, अपनी हिंदी कहलाती है,
सुनकर इसको याद मुझे, दादी-नानी, माँ आती हैं ।
संस्कार वाहिनी हिंदी, जिसमें रस की धारा बहती है,
गौरवपूर्ण इतिहास देश का,अपनी हिंदी कहती है । “दिल्ली नगर निगम, राजभाषा विभाग के प्रतिष्ठित मंच से कही गईं, कवयित्री, शिक्षाविद् एवम् कुशल मंच संचालक नीतू पांचाल की इन पंक्तियों ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मियों को अपनी राजभाषा पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया ।
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा नई दिल्ली स्थित निगम मुख्यालय, सिविक सेंटर में ‘राजभाषा रत्न सम्मान’ कार्यक्रम का अति भव्य आयोजन किया गया । दिल्ली नगर निगम के राजभाषा विभाग से अतिरिक्त आयुक्त (भाषा),सुनील भादू एवम् अतिरिक्त उपायुक्त (भाषा), कुशल देव वर्मा के द्वारा विश्व हिंदी दिवस के इस पावन अवसर निगम की कर्मठ शिक्षिका, राष्ट्रीय कवयित्री एवम् सामाजिक कार्यकर्ता, नीतू पांचाल ‘निधि’ को अति प्रतिष्ठित,राज्य-स्तरीय,’राजभाषा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया । वे एक बेहतरीन शिक्षिका होने के साथ-साथ, एक उत्कृष्ट श्रेणी की लेखिका व साहित्य-सेवी भी हैं । अभी हाल ही में उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन,’हिंदी विकास संस्थान’ द्वारा भी साहित्य-सेवा हेतु ‘विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान’ से सम्मानित किया गया ।
विश्व हिंदी दिवस के इस भव्य कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त (भाषा) ,सुनील भादू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी निगम कर्मियों को राजभाषा हिंदी में अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रेरित किया व राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित, निगम की विभागीय पत्रिका, ‘निगम आलोक पत्रिका’ का विमोचन भी किया ।
उन्होंने वर्ष भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार का अतुलनीय कार्य करने के लिए राजभाषा अधिकारी,राजेश निगम, सहायक अनुभाग अधिकारी, अनित्य नारायण मिश्र (प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि) एवम् राजभाषा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी । वहीं नगर निगम के विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों को भी वर्षभर हिंदी में काम करने के लिए सराहा ।
इस भव्य अवसर पर नीतू पांचाल सहित अफ़ाक हुसैन (उर्दू अनुवादक),अशोक कुमार (निजी सचिव), अतुल मुद्गल (कार्यक्रम संचालक), मुदित दीक्षित तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों में सलोनी जैन,ईशा गौतम,देवेंदर राठी,महाबीर नेहरा,अभिषेक शर्मा, असलम, मीना एवम् पश्चिमी क्षेत्र (शिक्षा-विभाग) से सारिका मिश्रा,ऊषा रानी ,गौरव मल्होत्रा,निशा दहिया, सुशीला मालिक(प्रधानाचार्या), डॉक्टर सुप्रीति चावला, माधवी सोनी व वैशाली चड्ढा आदि ।
कुल 12 निगम कर्मचारियों को ‘राजभाषा रत्न पुरस्कार’ और 97 कर्मचारियों को ‘निगम प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया गया ।
इस मौके पर निगम कर्मचारियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाषा-पर्व मनाते हुए देशभक्ति-भाव की अद्भुत मिसाल पेश की ।
प्रखर राष्ट्रीय कवि,अनित्य नारायण मिश्र ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी श्रोताओं में ओज का संचार किया एवम् ऐसे यादगार कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए राजेश निगम (राजभाषा अधिकारी) को साधुवाद प्रेषित किया ।
‘राजभाषा रत्न सम्मान’,राजेश निगम के ही रचनात्मक मस्तिष्क की सुंदर उपज है ।
दिल्ली नगर निगम में पहली बार इसी वर्ष, ‘राजभाषा रत्न सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राजभाषा अधिकारी,राजेश निगम को ‘हिंदी विकास संस्थान’ की ओर से हिंदी का विस्तृत प्रचार-प्रसार करने के लिए हाल ही में एक अतंरराष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हुआ है ।