
– बिन्दकी के प्रमुख चौराहों पर जलवाए जा रहे अलावों का भी किया निरीक्षण
बिन्दकी/फतेहपुर । यात्रियों व बेसहाराें को हाड़ कंपाती ठंड और भीषण कोहरे से बचाने के लिए शुक्रवार देर रात्रि लगभग 11 बजे एसडीएम अनिल कुमार यादव ने निरीक्षण किया । एसडीएम ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने आज रात रैन बसेरा,स्वास्थ्य केंद्रव मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया । कडकडाती सर्दी के चलते यह भी देखा कि अलाव जलवाए जा रहे हैं या नहीं । इस दौरान उन्होंने ने रैन बसेरा और स्वास्थ्य केंद्र के रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया ।
आज औचक निरीक्षण पर निकले उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने स्वास्थ्य केंद्र मे रात्रि 11 बजे पहुंच कर मरीजों का हालचाल जाना और यह जानकारी लिया कि किसी चीज की कोई जरूरत तो नहीं है । इसके बाद उन्होंने ने चौराहो पर जाकर देखा कि अलाव जल रहे हैं कि नहीं ।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने रैन बसेरा जाकर वहाँ ठहरें हुए शरणार्थियों से सुविधाओं सम्बंधित जानकारी ली । शरणार्थियों से पूछा कि यहाँ किसी भी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है । अलाव जलता है कि नहीं ।
लगातार जमीनी स्तर पर कामों को अंजाम देने वाले उपजिलाधिकारी अनिल यादव ने मंडी समिति का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंडी के लोगों से जानकारी लेते हुए अलाव को भी देखा । उन्होंने निर्देश दिया कि हाड कपाऊ सर्दी से किसी को दिक्कत न हो इसलिए अलाव जलवाए जाने पर लापरवाही न हो ।