
– एक लाख रुपये व मोटरसाइकिल की किया था मांग, रिपोर्ट दर्ज
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसौली गांव की एक बेटी को अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर पति सहित अन्य ससुरालीजनों ने विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी । घटना के बाद पीड़ित विवाहिता ने बकेवर थाने में आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।
भैसौली निवासी दयाराम की बेटी शुभी का विवाह लगभग पांच वर्ष पहले गांव चन्दौरा थाना ललौली में मुनेश पुत्र छत्रपाल के साथ हुई थी। शुभी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालजन निरन्तर अतिरिक्त दहेज़ के रूप में एक बाईक व एक लाख रुपये की मांग करते रहते थे और विरोध करने पर प्रताड़ित कर गाली-गलौज व मारपीट करते थे । जिस पर कई बार रिश्तेदारों की मध्यस्थता में पंचायत भी हुई थी । लेकिन समस्या का हल नही हो सका था ।
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पति मुनेश ने उसकी कुछ जेवर बेंच डाली है और कुछ गिरवी रख दिया है शुभी का आरोप है कि पिछले सप्ताह दहेज की मांग को लेकर पति मुनेश, सास कलावती, ससुर छत्रपाल,देवर अनिरुद्ध व दिनेश ने शुभी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका हाथ भी जला दिया । साथ ही उसके बेटे हन्नु को छीनकर उसको घर से बाहर भगा दिया ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत पांच आरोपी ससुरालीजनों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।