
सतना । भाजपा नेता विधानसभा चुनाव में हार के सदमे से अभी उबर नहीं पा रहे जिसका जीता जागता उदाहरण बदले की भावना की कार्यवाही वार्ड नंबर 23 के अपने ही पार्षद नीरज शुक्ला को सांसद प्रतिनिधि से हटाने के बाद उन्होंने अपने ही विधानसभा चुनाव में वाल पेंटिंग का कार्य करवाया और जब किये हुए काम की मजदूरी लेने गए तो अशोक कुशवाहा के पाँच लाख रुपये माँगने पर उसे जेल भिजवा दिए ।
यह आरोप अशोक कुशवाहा की पत्नी सीमा कुशवाहा ने लगाया है ।बहरहाल सांसद गणेश सिंह विधानसभा चुनाव में हार के सदमे से नहीं उभर पाए हैं । जिसके कारण एक विशेष विरादरी के लोगों को अपनी टारगेट में ले रहे हैं फिलहाल उनकी इस बदले की कार्यवाही को लेकर देवरा निवासी अशोक कुशवाहा की पत्नी ने सांसद गणेश सिंह के ऊपर खुलेआम आरोप लगाया है ।
उनका कहना है कि सांसद गणेश सिंह ने मेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया है । हमारे पति से वाल पेंटिंग का काम करवाये और जब पैसे मांगने गए तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दूसरे पेन्टर मुन्नू आर्ट्स से काम करवाने लगे और मेरे पति की लिखी हुई दीवार को मिटवाकर अपना प्रचार लिखाने लगे जब इसका विरोध किये तो मेरे पति को मुकदमे में फंसा कर 151 में जेल भिजवा दिए इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार की धौंस दिखाकर अधिकारियों को जमानत न देने का दबाव बनाया । फिलहाल इस तरह का कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि जनसेवा का चोला ओढ़कर जबरन गरीबों के हक पर डाका डालने का काम करते हैं । ऐसे में इन नेताओं की बजह से भाजपा की छवि धूमिल हो रही है ।