
नई दिल्ली । देश भर में शनिवार को कोरोना के 441 नए मामले सामने आए है । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है । बता दें कि देश में मरने वालों की संख्या 5,33,412 बनी हुई है । इस बीच, एक्टिव मामलों की कुल संख्या सोमवार के 3,919 से गिरकर 3,238 हो गई है ।
अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,20,942 तक पहुंच गई है । जबकि कुल मौत का आंकड़ा 5,33,412 हो गया है । 11 जनवरी तक, भारत के 12 राज्यों में कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 827 मामले सामने आए हैं । सबसे अधिक 250 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए । उसके बाद कर्नाटक में 199 और केरल में 155 मामले दर्ज किए गए ।
इन राज्यों में भी दर्ज किए गए मामले
मामले दर्ज करने वाले अन्य राज्यों में गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, ओडिशा और हरियाणा शामिल हैं । इस सब-वेरिएंट के प्रसार के स्थिति की निगरानी और आगे का आकलन जारी है । बता दें कि नया JN.1 सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है । जिसे BA.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है । केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है । एक संबंधित विकास में,ओमिक्रॉन स्ट्रेन का JN.1 सब वेरिएंट तेजी से सामने आया है । महाराष्ट्र राज्य में प्रमुख संस्करण बन गया है ।
JN.1 सबवेरिएंट
जनवरी से कोरोना वायरस नमूनों पर हाल के आनुवंशिक अध्ययनों से पता चलता है कि राज्य में लगभग सभी मामलों के लिए JN.1 सबवेरिएंट जिम्मेदार है । शहर के 21 नमूनों में से, जो आनुवंशिक अनुक्रमण से गुजरे थे, सभी JN.1 सबवेरिएंट के लिए सकारात्मक पाए गए ।
INSACOG के आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों की पहचान JN.1 वैरिएंट की उपस्थिति से की गई थी ।
कुल मिलाकर, कोविड से 4.4 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो गए हैं जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाता है । उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार,देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें दी हैं ।