
कानपुर । श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचने हेतु आज श्री बालाजी ट्रस्ट द्वारा बालाजी सर कार मंदिर सलेमपुर से एक पालकी यात्रा निकाली । जिसका शुभारंभ विधान सभा अध्यक्ष सतीश माहना जी द्वारा किया गया ।
मीडिया प्रभारी मनोज सेंगर ने बताया कि इस यात्रा में सलेमपुर गांव के हर परिवार से संपर्क करके अक्षत दिए और पताका वितरित कर उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया ।
ट्रस्ट के महामंत्री संतोष कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने यात्रा की अगुवाई करते हुए । उसे जनमानस से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया और हर ग्रामवासी को दीपक, अक्षत और रामजी की लाल पताका देते हुए 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की । मंदिर को प्रमुखता से तोरण पताकाओं से सजाया गया था । राम पालकी में श्री राम जानकी और लक्ष्मण हनुमान वेशधारी बच्चे बैठे थे । चारों ओर से पुष्प वर्षा के बीच अनेक स्थानों में माताओं ने स्वरूपों की आरती उतारी,ढोल नगाड़े बजाते हुए सैकड़ों की संख्या हुई युवा नाचते हुए साथ चल रहे थे,वेद विद्यालय के बटुक पताका फहराकर बेद मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे, संपूर्ण वातावरण में वही जैसे एक नवीन ऊर्जा का संचार हो रहा था ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार गुप्ता गोल्डी, प्रहलाद दास गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, हरी किशन चोखानी, सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा,रानू शुक्ला साजन मिश्रा, मनोज अग्रवाल, राजकुमार नेवटिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।