
फतेहपुर /बिन्दकी : पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी बिंदकी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिन्दकी पुलिस टीम ने आज बिंदकी थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक अभियुक्त को 5 किलो से अधिक गांजा व एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है ।
जिसे मु0अ0सँ0 299/21 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT. से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जनता ग्राम निवासी गोपाल दीक्षित पुत्र अजय कुमार दीक्षित को 5 किलोग्राम सौ ग्राम गांजा व एक बिना नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक कस्बा प्रभारी सुमित देव पांडेय, हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार पाण्डे, कांस्टेबल अभिषेक यादव, विवेक गुप्ता व नीतेश मौजूद रहे ।