
फ़तेहपुर/बिन्दकी : देश अभी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उभर नहीं पाया है कि कोरोना कि तीसरी लहर सर पर मंडराने लगी है जो कि सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है ।
बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है तो वहीं बच्चों के लिए एहतियात के तौर पर पहले से ही कोरोना हॉस्पिटल को सुसज्जित कर कोरोना बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका को देखते हुए बिन्दकी एल 1 प्लस ऑक्सीजनयुक्त कोविड 19 हॉस्पिटल बिन्दकी में इसका ट्रायल डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एस.पी जौहरी की देख रेख में किया गया जहां पर कोविड 19 हॉस्पिटल कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
इस मौके पर डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह नोडल अधिकारी एल 1 हॉस्पिटल बिन्दकी,अधीक्षक डॉक्टर पी.बी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी,ए.आर.ओ एस.एस परिहार फार्मासिस्ट सतीश कुमार,फार्मासिस्ट प्रेमकुमार,सी.एच.ओ भूपेन्द्र,वार्ड बॉय मनोज कुशवाहा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।