
फतेहपुर । जिले के गाज़ीपुर सुकेती ग्राम में खुला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मम्मी पापा मेडिकल सेन्टर इन दिनों खूबियां बटोर रहा है जहां क्षेत्र की जनता को कम से कम खर्च में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को फ्री ओ पी डी कैंप लगाया जाता है । जहां गरीब लोगों का इलाज प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को निः शुल्क ओपीडी के द्वारा किया जाता है और प्रत्येक मरीज को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाती हैं ।वही बांझपन और निः संतान दंपतियों के इलाज के लिए एक वरदान साबित हो रहा है । जहां दूर दूर से आए बांझपन के मरीजों का कहना था कि हर जगह मन्दिर मस्जिद IVF सेन्टर हकीम वैद्य ओझा सब जगह से हार कर घर बैठ चुके थे । कहीं की दवा दुआ में कोई भरोसा नहीं हो रहा था । लेकिन लोगों के मुंह से मम्मी पापा आयुर्वेद की प्रशंसा काफ़ी लोगों से सुना तो हमने भी एक बार डरते डरते सम्पर्क किया । पहले तो विश्वास नहीं हो रहा था । लेकिन कुछ दिनों की दवा के सेवन से ही काफी फर्क दिखने लगा और हमारी निराशा खुशियों में बदल गई फिर हमने कई लोगों को मम्मी पापा आयुर्वेद के बारे में बताया ईश्वर की कृपा से आज ओ भी सब लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और जो मां बनने की उम्मीद सब लोगों ने खो दिया था । आज उन सबकी सूनी गोद भी भर गई । मैं मम्मी पापा क्लीनिक के सभी डॉक्टर और उनके पूरे स्टॉप को बहुत बहुत बधाई देती हूं ।
जिन्होंने हमारी खोई हुई उम्मीदें खुशियों मे बदली
वन्दना पांडेय प्रयागराज