
बैतूल । जिले के बजरवाड़ा गावं में 12 दिन के एक नवजात शिशु की गला घोंटकर हत्या का हृदयविदारक मामला सामने आया है । हत्यारा कोई और नहीं,बल्कि शिशु का पिता ही है । उसने नवजात शिशु को सिर्फ इसलिए मार डाला,क्योंकि वह बेटी चाहता था,लेकिन उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था । उसके पहले से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 05 व 07 वर्ष है । जब पत्नी ने तीसरी बार भी बेटे को जन्म दिया, तो वह दुखी हो गया। घटना रविवार रात की है । बताया जाता है कि आरोपित ने नशे में घटना को अंजाम दिया और घर से भाग गया । बाद में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि ग्राम बज्जरवाड़ा निवासी अनिल उईके की पत्नी रुचिका ने 12 दिन पूर्व तीसरे बेटे को जन्म दिया था । अनिल बेटी की चाह रख रहा था । उसके पूर्व से ही दो बेटे थे और तीसरा भी बेटा होने को लेकर उसका पत्नी से रविवार रात में विवाद हो गया । नशे में उसने पत्नी की पिटाई कर दी । वह बचने के लिए घर के बाहर पहुंच गई । इसी दौरान अनिल ने 12 दिन पूर्व जन्मे बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी । कुछ देर बाद रुचिका जब घर आई तो उसने नवजात बेटे को मृत पाया । उसने तत्काल अपने भाई और डायल 100 को इसकी सूचना दी । डायल 100 से अचेत नवजात को अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने रात में ही आरोपित पिता को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।