
मुरैना । ससुराल से लौटकर घर आ रहा युवक चंबल नदी को ट्यूब से पार कर रहा था । नदी की बीच धार में ट्यूब से गिरकर युवक गहरे पानी में समा गया । नदी में तैरते हुए खाली ट्यूब को देकर ग्रामीणों से लेकर आपदा प्रबंधन तक की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया । लेकिन युवक का कही सुराग नहीं लगा।रविवार की दोपहर यह हादसा सबलगढ़ थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में चंबल नदी में हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुरा गांव निवासी रोशन पुत्र रामस्वरूप केवट की ससुराल चंबल नदी के उस पार राजस्थान के खिल्ला डांडा गांव में है । रोशन शनिवार को अपनी ससुराल में गया था । ससुराल जाने के लिए रोशन ने ट्रैक्टर के टायर के ट्यूब से बनी नांव का उपयोग किया । इसी ट्यूब से रविवार की दोपहर रोशन नदी पार करके अपने गांव वापस आ रहा था । नदी के बीच बहाव में ट्यूब से वह गिर गया और पानी में डूब गया । नदी में उतराते खाली ट्यूब को देखकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली ।
युवक की तलाश जारी
बताया गया कि रोशन केवट अच्छा तैराक था, फिर भी वह नदी में कैसे डूब गया, इसे लेकर ग्रामीण भी हैरान है । कुछ लोगों का मानना है कि मगरमच्छ के हमले के कारण यह घटना हो सकती है । रोशन के डूबने की खबर लगनते ही पहले तो ग्रामीण व गोताखाेर अपने स्तर पर तलाश को जुटे रहे, सफलता नहीं मिली तो आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया । एसडीआरएफ की टीम मोटर वोट से नदी में सर्चिंग को देर शाम तक जुटी रही,लेकिन रोशन का कहीं सुराग नहीं लगा । अब सोमवार को युवक की तलाश के लिए चंबल नदी में सर्चिंग अभियान चलेगा ।